#JaunpurLive : राजा अवनीन्द्र दत्त दूबे राजमाता सिंगरामऊ कि निधन पर शोकाकुल

#JaunpurLive : राजा अवनीन्द्र दत्त दूबे ने राजमाता सिंगरामऊ कि निधन पर शोकाकुल


जौनपुर। राजा श्रीकृष्ण दत्त इण्टर कालेज में राजा अवनीन्द्र दत्त दूबे (राजा जौनपुर) की अध्यक्षता में स्मृतिशेष कुँवर उमेन्द्र सिंह “बड़े दादा” की धर्मपत्नी सुशोभित चपला सिंह (उम्र 95 वर्ष) की हृदयगति रूकने से आकस्मात निधन पर दो मिनट का मौन रखकर परमपिता परमेश्वर से राजमाता जी की मृतात्मा की शांति एवं शोक संतप्त राजा सिंगरामऊ परिवार के समस्त जनों को इस महान दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने हेतु प्रार्थना की गई। शोक सभा को संबोधित करते हुए राजा अवनीन्द्र दत्त दूबे (राजा जौनपुर) ने कहाकि राजमाता जी के निधन की खबर से मैं स्तब्ध हूँ, मेरा व्यक्तिगत सम्बन्ध सिंगरामऊ परिवार से सदैव रहा है। सभा में प्रधानाचार्य प्रेमचन्द्र, पूर्व प्रधानाचार्य डाॅ0 सत्यराम प्रजापति, डाॅ0 प्रकाश नारायण सिंह, डाॅ0 सुभाष सिंह, डाॅ0 अशोक मिश्रा, डाॅ0 अशोक तिवारी एवं समस्त प्राध्यापक उपस्थित रहें। राजा श्रीकृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जौनपुर में प्राचार्य कैप्टन (डाॅ0) अखिलेश्वर शुक्ला की अध्यक्षता में भी एक शोक सभा की गई, जिसमें स्मृतिशेष कुँवर उमेन्द्र सिंह “बड़े दादा” की धर्मपत्नी सुशोभित चपला सिंह के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर परमपिता परमेश्वर से राजमाता जी की मृतात्मा एवं शोक संतप्त राजा सिंगरामऊ परिवार के समस्त जनों को इस महान दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने हेतु प्रार्थना की गई। शोक सभा को संबोधित करते हुए प्राचार्य कैप्टन (डाॅ0) अखिलेश्वर शुक्ला ने कहाकि जौनपुर राज परिवार एवं राजा सिंगरामऊ परिवार शिक्षा के प्रति अपने लगाव को बनाये रखने के साथ ही साथ जो भी शिक्षण संस्थानों की स्थापना की, वह अपनों के हित के लिए नहीं बल्कि समाज के लोगो को रोजगार देने व शिक्षित करने के उद्देश्य से किया गया है। राजमाता सिंगरामऊ डिग्री कालेज प्रबन्धतंत्र की अध्यक्षा भी रही है।  राज पी0जी0 कालेज, जौनपुर में दिनांक 6 व 7 अगस्त 2021 दो दिन छात्र/छात्राओं का प्रवेश (काउन्सिलिंग) स्थगित रहने तथा दिनांक 9 अगस्त 2021 को पुनः प्रवेश (काउन्सिंिलंग) की सूचना भी प्राचार्य जी ने दिया है। इस सभा में डाॅ0 अवधेश द्विवेदी, डाॅ0 मयानन्द उपाध्याय, डाॅ0 ज्योत्सना श्रीवास्तव, मुख्य अनुशास्ता डाॅ0 सुधा सिंह, डाॅ0 अनामिका सिंह, डाॅ0 अभय प्रताप सिंह, डाॅ0 सुनीता गुप्ता, डाॅ0 अनामिका सिंह, डाॅ0 नीता सिंह, डाॅ0 गगनप्रीत कौर, डाॅ0 राजेन्द्र सिंह, डाॅ0 सुधाकर शुक्ला, डाॅ0 आशीष कुमार शुक्ला, डाॅ0 श्याम सुन्दर उपाध्याय, डाॅ0 अजय मिश्रा, डाॅ0 रजनीकंात द्विवेदी, डाॅ0 अनिल मौर्य, डाॅ0 गोलोकजा कृष्ण द्विवेदी, डाॅ0 मनोज कुमार तिवारी, विवेक कुमार एवं समस्त प्राध्यापक उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534