नया सबेरा नेटवर्क
सुजानगंज, जौनपुर। गौरी शंकर संस्कृत महाविद्यालय सुजानगंज में संस्कृत सप्ताहोत्सव के अवसर पर आयोजित व्याख्यानमाला के दूसरे दिन श्री जगदानंद झा प्रशासनिक अधिकारी उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ द्वारा संस्कृत शिक्षा एवं रोजगार की संभावना विषय पर बहुत ही सारगर्भित व्याख्यान दिया इस अवसर पर उन्होंने बताया कि संस्कृत भाषा की शिक्षा प्राथमिक से प्रारंभ कर शोधकार्य अर्थात् पी एच डी तक की शिक्षा दी जाती है। इन शिक्षाओं को प्राप्त कर छात्र विभिन्न रोजगारों को प्राप्त करता है। संस्कृत भाषा कंप्यूटर की भाषा के लिए बहुत ही उपयुक्त है साथ ही साथ आयुर्वेद जैसे क्षेत्र में भी रोजगार की पूरी संभावना है । योग जैसे विषय का अध्ययन संस्कृत भाषा से ही संभव है। प्रशासनिक सेवाओं के लिए संस्कृत शिक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण है। वास्तु शास्त्र, ज्योतिष आदि क्षेत्र में भी रोजगार की संभावना है । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विनय कुमार त्रिपाठी ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम के सहसंयोजक आचार्य खगेंद्र मिश्र ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3sAMWUI
Tags
recent