नया सबेरा नेटवर्क
पटना : सामाजिक सरोकार के लिए प्रतिबद्ध दीदीजी फाउंडेशन की संरक्षक , मार्गदर्शक और अविस्मरणीय समाज सेविका स्व. फुलझड़ी देवी जी की पुण्यतिथि के पावन अवसर पर प्रवीण रिशु ( प्रवीण कुमार ) को अभिनंदन सह सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया ।
उन्हें यह सम्मान पटना के कुरथौल में करनी सेना के बिहार प्रदेश अध्यक्ष वीके सिंह व दीदीजी फाउंडेशन की संस्थापिका डॉ. नम्रता आनंद ने दिया । प्रवीण को सम्मान स्वरूप अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट किया गया । उल्लेखनीय है कि अभी हाल में ही प्रवीण रिशु को पटना में आयोजित महा देवी वर्मा स्मृति सम्मान समारोह 2021 से सम्मानित किया जा चुका है।
अभिनंदन सह सम्मान पत्र से सम्मानित होने पर प्रवीण रिशु ने खुशी जाहिर की और दीदीजी फाउंडेशन के संथापक डॉ. नम्रता आनंद जी का आभार व्यक्त किया । उन्होंने कहा कि सम्मान मिलने से और भी ज्यादा जिम्मेदारियों का अहसास होता है। मेरे कार्यो को दीदीजी फाउंडेशन ने नोटिस किया और हमे इस सम्मान के लायक समझा। इसके लिए मैं उनका धन्यवाद करता हु। यह सम्मान मेरे लिए एक जिम्मेदारी भी है , जिसका निर्वहन आगे भी करता रहूंगा।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3D5frP4
Tags
recent