नया सबेरा नेटवर्क
सभी दल सुनिश्चित करें भागीदारी
कायस्थ भी लोकतंत्र के पदों पर हो आसीन
प्रयागराज । अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री सुबोधकांत सहाय द्वारा राजनीतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर इन्द्रशेन श्रीवास्तव मुन्ना को महासभा का मेन बॉडी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। प्रदेश अध्यक्ष के जनपद में प्रथम आगमन पर शुक्रवार को मुठीगंज स्थित मुंशी राम की बगिया में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश महामंत्री कुमार नारायण के नेतृत्व में नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष इन्द्रसेन श्रीवास्तव का भव्य स्वागत हुआ।बैठक की अध्यक्षता कर रहे कुमार नारायण ने प्रदेश में कायस्थों की हो रही उपेक्षा पर प्रदेश अध्यक्ष को सभी पार्टियों के विरोध की बात कही..!!राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ संजय श्रीवास्तव राजन ने कहा कि जब तक सभी दल कायस्थ की भागीदारी सुनिश्चित नहीं करेंगे तब तक कायस्थ समाज किसी के साथ नहीं आएगा.युवा प्रकोष्ठ के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी निखिल श्रीवास्तव ने कहा कि जनतांत्रिक ढांचे में कायस्थों की बौद्धिकता को दोयम दर्जे में मापना राजनीतिक दलों के ख़तरे को प्रदर्शित कर रहा है, कायस्थों को भी लोकतंत्र के पदों पर आसीन करना चाहिए जिससे समाज मे एकरूपता बनी रहनी चाहिये। अंत में प्रदेश अध्यक्ष इन्द्रसेन श्रीवास्तव ने सभी दलों के साथ कायस्थ भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए हर सम्भव प्रयास करने की बात कही.बैठक में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय सचिव सुमित श्रीवास्तव, महानगर अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मयंक श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष सत्यम श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव सत्यम श्रीवास्तव, सात्विक श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, मानक श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, रिंकू श्रीवास्तव, नवल श्रीवास्तव समेत कायस्थ समाज के कई नेता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3z5Qwc0
Tags
recent