नया सबेरा नेटवर्क
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के पंवारा बाजार में आयकर विभाग के वरिष्ठ अधिवक्ता छबेन्द्र चौरसिया के नवीन प्रतिस्ठान चौरसिया इंटरप्राइजेज का रविवार को रक्षाबन्धन के दिन नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष कपिलमुनि ने फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर शुभारम्भ किया। तत्पश्चात् कहा कि चौरसिया बन्धुओ ने पेण्ट के कारोबार में इस क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाया है। चौरसिया बन्धुओं ने जिस प्रकार अपने कम्पनी के उत्पादों की गुणवत्ता और ग्राहकों की सेवा के साथ साथ ग्राहकों को संतुष्ट रखा है, उसी के बल पर आज इस नवीन प्रतिस्ठान का शुभारम्भ हो रहा है। इसके पहले प्रतिष्ठान के अधिष्ठाता हिमान्शु व दीपांशु ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण करके स्वागत किया। इस अवसर पर सिविल कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश पाण्डेय, बैंक अधिवक्ता सुशील श्रीवास्तव, अधिवक्ता राहुल पाण्डेय, राजेश गुप्ता, सानन्द गुप्ता, पंकज चौरसिया, पवन चौरसिया, गिरधारी लाल चौरसिया, धर्मेन्द्र चौरसिया, डा. पवन चौरसिया समेत अन्य लोग उपस्थित रहे। अन्त में छबेन्द्र चौरसिया ने आये हुए अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित किया।
Ad |
Ad |
![]() |
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3819Qes
0 Comments