नया सबेरा नेटवर्क
पटना । बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों ने दिनदहाड़े पुलिस को चुनौती देते हुए 45 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया है। सोमवार को तीन बाइक पर आए 6 बदमाशों ने हथियार के बल पर 45 लाख रुपये लूटे और फरार हो गए। लूट की घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पाटलिपुत्रा थाना समेत पटना पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई।
मिली जानकारी के मुताबिक, अपराधियों ने जिससे 45 लाख रुपये की लूट की है, वो बिहार की पूर्व मंत्री वीणा शाही का स्टाफ बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि पूर्व मंत्री वीणा शाही का स्टाफ पैसे जमा कराने जा रहा था, तभी अटलपथ पर हथियार के बल पर उसके साथ लूटपाट की गई। बताया जाता है कि लूट का विरोध करने पर बाइक सवार अपराधियों ने कर्मचारी के साथ मारपीट भी की है।
लूट की वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। लूट की सूचना पर पाटलिपुत्रा थाना समेत पटना पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तार के लिए छापेमारी भी शुरू कर दी है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3HlMEbl
0 Comments