#JaunpurLive : डीएम ने कहा - कभी भी कर सकते हैं सम्पर्क



हरसंभव मदद का दिया आश्वासन 
जौनपुर। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सभी उपस्थित उद्यमियों से वार्ता की गई सभी उद्यमीगण की समस्याओं के निस्तारण हेतु किसी भी कार्य दिवस में संपर्क करने का आश्वासन दिया गया। व्यापार बंधु की तरफ से सिटी स्टेशन से मड़ियाहूं जाने वाले रास्ते पर गड्ढे के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा एनएचएआई  को आवश्यक कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए। बैठक में अधिशासी अभियन्ता, आवास विकास द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि सीडा में आवास विकास द्वारा किये गए कार्यों को‌ पूर्ण कर लिया गया। प्रतिनिधि मेसर्स रामा पालीमरस द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि अधिशासी अभियन्ता सिविल/अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत द्वारा पास नाली के कार्यों को पूर्ण कराने के पश्चात जल रिसाव‌ बना हुआ है, जिस पर अपर मुख्य अधिकारी द्वारा बताया गया कि पुनः टेंडर के माध्यम से उक्त कार्य को पूर्ण करा लिया जाएगा जिस पर अध्यक्ष द्वारा उपायुक्त उद्योग को अधिशासी अभियंता जिला पंचायत विभाग तथा अधिशासी अभियंता सीएनडीएस की कमेटी बनाकर एक दिन में स्थलीय निरीक्षण कर अद्यतन स्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए गए।
सीडा उद्यमी अरविंद मौर्य को अपनी ईकाई की अग्निशमन विभाग से अनापत्ति प्रमाण-पत्र के उपलब्ध कराने के संबंध में 25 फरवरी 2024 को प्राप्त हो गई है। जिस पर अध्यक्ष द्वारा जिला अग्निशमन अधिकारी को किसी भी अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी न कर पाने की दशा में पोर्टल पर स्पष्ट कारण बताते हुए निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। उद्यमियों की अन्य समस्याएं जैसे परिवहन की बसें बस अड्डे पर रूकने हेतु सहायक क्षेत्रीय परिवहन जौनपुर को आवश्यक निर्देश दिए गए। सीडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण में उद्यमियों द्वारा उठाए गए विभिन्न मुद्दों जैसे जर्जर पोल, रोड नाले की मरम्मत एवं माडल शौचालय आदि हेतु अनुरोध पर अध्यक्ष द्वारा सीडा प्रबंधक एवं संबंधित अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। सीडा की विद्युत समस्या पर एसडीओ मछलीशहर को आवश्यक  कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। संचालन हर्ष प्रताप सिंह उपायुक्त उद्योग द्वारा किया गया। बैठक में नगर मजिस्ट्रेट सहित सहायक श्रमायुक्त, जय प्रकाश सहायक प्रबंधक एवं अन्य उद्यमीगण एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534