Adsense

#JaunpurLive : जौनपुर के सिटी स्टेशन सहित चार स्टेशनों का होगा कायाकल्प



जौनपुर। अमृत भारत स्टेशन विकास योजना अंतर्गत देश के 554 रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प करने के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनता को सौगात दिया गया है। उन्होंने लखनऊ के गोमती नगर से वर्चुअल रूप से सभी स्टेशनों के नव निर्माण का लोकार्पण और शिलान्यास किया जिसमें जौनपुर के सिटी स्टेशन सहित चार स्टेशन शामिल है। सोमवार को प्रधानमंत्री के लोकार्पण के उपरांत सिटी स्टेशन के विकास के लिए नए स्टेशन भवन का निर्माण पोर्टिको का प्रावधान सर्कुलेटिंग एरिया का निर्माण व विकास कार्य है जिसका राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी उप नेता विधान मंडल दल विद्यासागर सोनकर बीजेपी जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने अनावरण कर रेलवे के अधिकारियों को सौंप दिया। स्टेशन के विकास के लिए 24 करोड़ 34 लाख रुपए आवंटित किया गया है जिससे जिले के 4 स्टेशनों का कायाकल्प किया जाएगा।
जौनपुर के सिटी स्टेशन के लिए 24 करोड़ 34 लाख रुपए मछलीशहर तहसील के मड़ियाहूं रेलवे स्टेशन के लिए 11 करोड़ 74 लाख रुपए श्री कृष्णा नगर के लिए 26 करोड़ 83 लाख रुपए और केराकत तहसील के जलालगंज रेलवे स्टेशन के लिए 37 करोड़ 56 लाख रुपए आवंटित किए गए हैं। कुल मिलाकर जनपद के लिए एक अरब 7 लाख रुपए केंद्र सरकार द्वारा स्टेशनों के विकास के लिए दिया गया है। राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने बताया कि लगभग 400 करोड़ रुपए की परियोजना से सभी स्टेशनों का कायाकल्प किया जाना है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा यात्रियों को बेहतरीन सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments