#JaunpurLive : डीएम, एसपी ने किया जिला कारागार का औचक निरीक्षण
जौनपुर। डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ के द्वारा एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा के साथ जनपद कारागार का औचक निरीक्षण किया गया। अधिकारियों के द्वारा बैरकों की सघन तलाशी ली गयी। इस दौरान कुछ भी आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिला। इसके पश्चात उन्होंने जेल अस्पताल में जाकर भर्ती बंदियों से उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी प्राप्त की और निर्देश दिया कि बंदियों का समुचित इलाज किया जाए। समय-समय पर उनके स्वास्थ्य की जांच की जाए। अधिकारियों के द्वारा पाकशाला में जाकर खाने की गुणवत्ता की जांच भी की गई। महिला बैरक के निरीक्षण के दौरान बंदी महिला कैदियों से उनके समस्याओं के संबंध में जानकारी ली और उनके बच्चों को चॉकलेट वितरित किया। इस दौरान सभी व्यवस्था सुव्यवस्थित पाई गई। डीएम ने जेल अधीक्षक एसके पांडेय से आग से बचने के उपाय से संबंधित जानकारी ली और फायर सेफ्टी ऑडिट कराने के निर्देश दिए।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News