जौनपुर। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कृषि विभाग उद्यान विभाग विपणन विभाग एवं गन्ना विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में जिला गन्ना अधिकारी के द्वारा बताए गया कि गन्ना मूल्य भुगतान अकबरपुर चीनी मिल के द्वारा 93.44 प्रतिशत और सठियांव मील के द्वारा 46.32 प्रतिशत कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अकबरपुर चीनी मिल को 1 लाख 70 हजार कुंतल और सठियांव चीनी मील को 1 लाख 54 हजार कुंतल गन्ना आपूर्ति की गई है। मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा निर्देशित किया गया कि सठियांव मील के द्वारा 14 दिन के भीतर सभी भुगतान शत प्रतिशत कर दिए जाएं।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा करते हुए ओपन सोर्स से पंजीकृत किसानों का सत्यापन कर जिन किसानों का ई-केवाईसी अभी तक नहीं हुआ है उनकी ग्राम वॉर सूची निकाल कर क्षेत्रीय कर्मचारियों से एक सप्ताह के अंदर सीएससी के माध्यम से शत-प्रतिशत ई-केवाईसी कराने का निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 16वीं क़िस्त के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य हो गया है अंतिम मौका दिया जा रहा है जिनका ई-केवाईसी नहीं होगा उनकी क़िस्त रोक दी जाएगी ऐसे कृषको को अपात्र मानकर पोर्टल से उनका डाटा डिलीट कर दिया जाएगा जिससे भविष्य में सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल सकेगा। फसल बीमा कृषि सिंचाई केसीसी फसली ऋण ई-खसरा पड़ताल एवं यंत्रीकरण आदि योजनाओं की समीक्षा करते हुए शत प्रतिशत समयान्तर पूर्ति करने का निर्देश दिए गए। इस मौके पर उप कृषि निदेशक हिमांशु पांडेय जिला कृषि अधिकारी केके सिंह जिला उद्यान अधिकारी डॉ. सीमा सिंह उप परियोजना निदेशक आत्मा डा.रमेश चंद्र यादव जिला कृषि रक्षा अधिकारी विवेक कुमार भूमि संरक्षण अधिकारी शशि केश सिंह आदि मौजूद रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News