Adsense

#JaunpurLive : शॉर्ट सर्किट से लगी आग से 50 बोझ गेहूं एवं आम का बाग राख

 

सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय थाना अंतर्गत बशीरपुर गांव में बिजली के साट सर्किट होने से  खेत मड़ाई के लिए रखे गये 50 बोझ गेहूं आम की बाग जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह 9 बजे बिजली के साट सर्किट होने से गेहूं के डंठल में आग लग गई। हवा तेज होने के कारण  सैकड़ों बीघा खेत में फैल गई। बशीरपुर निवासी संजय मिश्रा के खेत तक पहुंच गई। 50 बोझ गेहूं जलकर राख हो गया और धौरइल निवासी शिवकुमार सिंह के आम के सैकड़ों पेड़ झुलस गये। आग इतनी विकराल हो थी कि बुझाने की कोई हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाया गया। इस दौरान बीच में कई रिहायशी मड़हे भी चपेट में आने से बाल—बाल बच गये। इसकी सूचना प्रधान प्रतिनिधि काजू सोनकर ने राजस्व विभाग को दी जिस पर पहुंचे राजस्व विभाग की टीम ने नुकसान का आकलन किया। पीड़ित द्वारा राजस्व विभाग से मुआवजे की मांग की गई। ग्रामीणों का कहना है कि गेहूं के डंठल और भूसा जल जाने से पशु के चारे के लिए संकट उत्पन्न हो गया है।

Post a Comment

0 Comments