जौनपुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद के लिए नामित व्यय प्रेक्षक 73-जौनपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र मुण्डे राजेश बालाजी राव एवं 74-मछलीशहर संसदीय निर्वाचन हेतु नामित प्रेक्षक कृष्ण कुमार पी ने कलेक्ट्रेट परिसर में निर्वाचन के दृष्टिगत स्थापित कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। प्रेक्षक ने व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुये अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया। उन्होंने कार्मिकों से कहा कि वह भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुरूप कार्य करें। उन्होंने कहा कि प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। सी-विजिल एप के माध्यम से भी निर्वाचन संबंधी शिकायतों को प्राप्त कर उसका समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित कराने के भी निर्देश प्रेक्षक महोदय ने दिया।। इस अवसर पर उपजिला निर्वाचन अधिकारी राम अक्षबर चौहान, अतिरिक्त उपजिलाधिकारी प्रजक्ता त्रिपाठी, वरिष्ठ कोषाधिकारी उमाशंकर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News