#JaunpurLive : छात्रवृत्ति के लिये छात्र—छात्राओं को मिला एक और अवसर


 
जौनपुर। जिला समाज कल्याण अधिकारी नीरज पटेल ने बताया कि 11 जनवरी द्वारा वित्तीय वर्ष/शैक्षिक सत्र 2023-24 में दशमोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत उत्तर प्रदेश के मूल निवासी अनु० जाति/जनजाति के छात्राओं हेतु छात्रवृत्ति (शैक्षणिक भत्ता एवं शुल्क प्रतिपूर्ति) सहित अन्य कार्यों हेतु संशोधित समय सारिणी जारी की गयी है जिसके सम्बन्ध में आपको पूर्व में भी अवगत कराया गया है। उक्त समय सारिणी के अनुसार अनु०जाति/जनजाति हेतु द्वितीय चरण के अन्तर्गत विश्वविद्यालय/एफिलियेटिंग एजेंसी/जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा वास्तविक छात्रों का सत्यापन व अपात्र छात्र, पाठ्यक्रम व संस्था को ब्लॉक करने हेतु 16 से 26 अप्रैल तक, त्रुटिपूर्ण आवेदन को छात्रों के स्तर से सही करने हेतु छात्रों के लागिन पर 26 अप्रैल से 3 मई तक प्रदर्शित होगा, छात्रों द्वारा सही आवेदन को जमा करना, संस्था द्वारा पुनः अग्रसारित करने हेतु 26 अप्रैल से 7 मई तक पोर्टल खोलने का प्राविधान किया गया है। शासन द्वारा अनु० जाति/जनजाति छात्र/छात्राओं को अन्तिम अवसर प्रदान किया गया है। उक्त के क्रम में छात्रों/जनपद के सभी शिक्षण संस्थान को सूचित किया जाना है कि समय-सारिणी अनुसार कार्यवाही करे, साथ ही छात्रों को अपने स्तर से उक्त के सम्बन्ध में अवगत कराये। करेक्शन की तिथि में छात्र एवं संस्थायें वर्ष के पूर्णांक व प्राप्तांक के साथ अन्य त्रुटियों को सही-सही भरना सुनिश्चित करें।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534