जौनपुर। चन्दवक थाना क्षेत्र के गोबरा घाट पर स्थित गोमतेश्वर महादेव मंदिर से शनिवार रात चोर मंदिर का घंटा, दान पेटी व अर्घ्य लेकर चंपत हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। जानकारी के अनुसार गोबरा घाट के समीप बने गोमतेश्वर महादेव मंदिर व बगल में स्थित अखाड़ा पर शनिवार रात चोर पहुंच अखाड़े के चारों तरफ लगे तार को काट व बांस में लगे झंडे को उतारकर परिसर में लगे सोलर लाइट पर रख हो रहे उजाला को ढककर बॉस को कांटकर बड़े इत्मिनान से सीढ़ी बनाकर मंदिर से घंटा, दान पेटी के साथ ही अर्घ्य लेकर फरार हो गए। सुबह जब अखाड़े पर पहलवान पहुंचे तो अखाड़े का कटा तार देख चोरी होने का अंदेशा हुआ तो इधर उधर देखा गया तो मंदिर से घंटा, दान पेटी व अर्घ्य गायब देख पैरों तले से जमीन खिसक गई।
सपा नेता नीरज पहलवान ने चोरी की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। नीरज ने तहरीर देकर थानाध्यक्ष चंदवक को अवगत कराया कि गांव के अंतिम छोर तक पुलिस गस्त लगवाई जाय।
सपा नेता नीरज पहलवान ने चोरी की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। नीरज ने तहरीर देकर थानाध्यक्ष चंदवक को अवगत कराया कि गांव के अंतिम छोर तक पुलिस गस्त लगवाई जाय।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News