#JaunpurLive : प्रेक्षकों ने जफराबाद के बूथों का किया निरीक्षण



जौनपुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत 74-मछलीशहर (अ०जा०) (सामान्य प्रेक्षक) के० लीलावती व ए०आर०ओ० अर्चना ओझा ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-371 जफराबाद के बूथ संख्या 164, 165 के०बी० आदर्श जू०हा० स्कूल गोपीपुर (धनेजा), बूथ संख्या 148, 149 प्रा०वि० महरूपुर, बूथ संख्या 129, 130 प्रा०वि० बशीरपुर, बूथ संख्या 91, प्रा०वि० कादीपुर, बूथ संख्या 134, 135, 136, 137, 138 कम्पोजिट पूर्व मा०वि० जमैथा का निरीक्षण किया। इस दौरान वह उपरोक्त समस्त बूथों पर सभी मलभूत सुविधांए उपलब्ध पायीं।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534