जौनपुर। लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षकों व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष ईवीएम का विधानसभा क्षेत्रवार रेंडमाइजेशन किया गया। जौनपुर सदर 73-जौनपुर (सामान्य प्रेक्षक) सी०बी० बलात, 74-मछलीशहर (अ०जा०) (सामान्य प्रेक्षक) के० लीलावती और जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र मांदड़, मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट इशिता किशोर, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 राम अक्षयबर चौहान की उपस्थिति में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के प्रत्याशियों/प्रतिनिधियों के साथ एनआईसी सभागार में द्वितीय रेंडमाइजेशन सम्पन्न हुई। राजनीतिक दलों की सहमति पर अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के रेंडमाईजेशन की सूची तैयार की गई। रेंडमाइजेशन के दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा किसी भी पोलिग बूथ का नंबर बताकर प्रक्रिया की पारदर्शिता प्रमाणित करने के लिए री-रेंडमाइजेशन किया गया। प्रेक्षकों एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा जिला प्रशासन द्वारा रेंडमाईजेशन की कार्यवाही पर संतोष व्यक्त किया गया। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट इन्द्रनन्दन सिंह, उपजिलाधिकारीगण सहित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि के रूप में पीयूष गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
0 Comments