Jaunpur : ​अधिवक्ता मनोज की हत्या के 6 आरोपितों को जेल

शिवशंकर दुबे
खुटहन, जौनपुर। भूमि विवाद को लेकर खुटहन के उचैना मजरा निवासी व दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता मनोज सिंह की मनबढ़ पड़ोसियों की पिटाई से हुई मौत के मामले में आरोपित बनाए गए 6 लोगों में पुलिस ने 5 को पिलकिछा तिराहे से तथा छठे आरोपित को गौसपुर बाजार के पास से शनिवार की भोर में गिरफ्तार कर लिया। आवश्यक लिखापढ़ी के बाद सभी को चलान न्यायालय भेज दिया गया।
बताते हैं कि गांव निवासी अधिवक्ता का मृत्यु पूर्व सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में प्रसारित बीडीओ के साथ-साथ उनके चाचा बिजय बहादुर सिंह के द्वारा दी गई तहरीर में लगाए गए आरोपों के आधार पर पुलिस ने पड़ोसी नीरज सिंह, पंकज सिंह, अजय सिंह, सांवले सिंह, रितिक सिंह व युवराज सिंह के खिलाफ घटना के दिन ही हत्या की केस दर्ज कर लिया था।
थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने बताया कि गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर 5 आरोपितों को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वे कहीं भागने के फिराक में पिलकिछा तिराहे पर सवारी गाड़ी का इंतजार कर रहे थे। उनकी निशानदेही पर छठे आरोपित युवराज सिंह को गौसपुर बाजार से हिरासत में ले लिया गया।
गौरतलब हो कि गत 23 दिसंबर को विवादित भूमि की पैमाइस के दौरान अधिवक्ता को पड़ोसियों ने पीटकर घायल कर दिया था। वाराणसी में उपचार के दौरान गुरुवार को उनकी मौत हो गई। मृत्यु पूर्व एडवोकेट ने एक वीडियो प्रसारित कर आरोप लगाया था। पड़ोसियों ने उनकी पिटाई कर उन्हें जहरीला पदार्थ पिला दिया है। मामला एक वकील का होने के चलते पुलिस प्रशासन भी चौकन्ना हो गया। मामले में एसपी ने थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक सकलदीप सिंह को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया था।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534