जौनपुर। राजा श्री कृष्णदत्त इंटर कॉलेज में जिला विज्ञान क्लब द्वारा विज्ञान लोकप्रियकरण एवं संचार कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छ पर्यावरण एवं स्वस्थ जीवन पर जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत भाषण, पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सह जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार यादव, विशिष्ट अतिथि डॉ सत्यराम प्रजापति प्रबंधक राज कॉलेज, प्रधानाचार्य उ.मा.वि. उत्तरगावां रविंद्र यादव रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजा श्री कृष्ण दत्त पीजी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. अखिलेश्वर शुक्ल ने की।
इसके पश्चात विद्यालय की छात्राओं द्वारा मां सरस्वती की वंदना तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात् प्रधानाचार्य डॉ. संजय चौबे एवं जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक द्धारा मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि सह जिला विद्यालय निरीक्षक ने स्वच्छ पर्यावरण से ही जीवन स्वस्थ रहता है। अतः हम सभी को अपने आसपास के वातावरण स्वच्छ एवं हरा भरा करने का प्रयास करना चाहिए। अध्यक्षता कर रहे डॉ. अखिलेश्वर शुक्ल ने कहा कि विज्ञान आज जो चिंता कर रहा है भारत के ऋषि-मुनि उसकी चिंता हजारों साल पहले करते आ रहे हैं। बच्चों को उन्होंने आह्वान किया कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करके पर्यावरण को स्वच्छ नहीं रह सकते, बल्कि उसके लिए हम सबको मिलकर प्रयास करना चाहिए। भाषण प्रतियोगिता में लवली सिंह प्रथम, रजनी सोनी तथा गरिमा बानो ने द्वितीय स्थान और ऋषभ सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में वर्षा विश्वकर्मा प्रथम, नैना यादव ने द्वितीय तथा तनिष्क बिंद एवं प्रिया सोनकर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में सौम्या प्रजापति प्रथम, साधना प्रजापति द्वितीय तथा ब्यूटी एवं उजमा बानो ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजयी प्रतिभागियों को मंचासीन अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरित किया गया। अंत में आए हुए सभी अतिथियों का प्रधानाचार्य डॉ संजय चौबे द्वारा आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में जनपद के कई शिक्षक तथा राज कॉलेज के प्रेमचंद, राघवेंद्र सिंह, पवन साहू, आनंद तिवारी, रमेश त्रिपाठी, डॉ विश्वनाथ, डॉ बृजेश सिंह, श्रीमती रंजना चौरसिया, श्रीमती पूजा सिंह सहित सभी अध्यापक-अध्यापिकाएं उपस्थित रहे। संचालन भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट बृजभूषण यादव ने किया।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News