प्रबंधक परवेज़ आलम भुट्टो ने बेटियों को पढ़ाने पर दिया जोर
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सबरहद (इमरानगंज) स्थित ईडन पब्लिक स्कूल एवं नूरजहां गर्ल्स इंटर कॉलेज परिसर में गुरुवार वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक परवेज आलम भुट्टो ने मुख्य अतिथि लेखक और इतिहासकार शहनवाज अहमद कादरी का स्मृति चिन्ह एवं शॉल देकर स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान ईडन पब्लिक स्कूल, नूरजहां गर्ल्स कॉलेज और शाहीन किड्स के छात्र एवं छात्राओं ने एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया।मीडिया से बातचीत करते हुए स्कूल प्रबंधक परवेज़ आलम भुट्टो ने कहा कि आज के नए दौर में देश की बेटियां बेटों से आगे निकल रही हैं। आज बेटियां डाक्टर, प्रोफेसर से लेकर पायलट और वैज्ञानिक ही नहीं बल्कि देश की सुरक्षा के लिए सेना में शामिल होकर बेटों के साथ कदम से कदम मिला कर आगे बढ़ रही हैं। ऐसे में हमारा फर्ज बनता है कि हम उन्हें एक सुरक्षित माहौल दें जहां बेटियां बिना किसी डर के आगे बढ़ सकें। शिक्षा के बढ़ते व्यवसाय को लेकर परवेज आलम ने कहा कि इसके लिए सरकारें जिम्मेदार हैं। अगर सरकार शिक्षा के स्तर को बढ़ाने पर ध्यान देती तो आज यह दिन न देखना पड़ता।
कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि डॉ नैयर आलम, नजमुस साकिब, मुशीर अहमद, इफ्तेखार अहमद और शेख कुतुबुद्दीन का प्रबंधक परवेज आलम भुट्टो के द्वारा स्वागत करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस दौरान ईडन स्कूल के प्रिंसिपल नजरुल इस्लाम, नूरजहां कॉलेज की प्रिंसिपल मदीना बानो, शाहीन किड्स की इंचार्ज जरीन शेख समेत स्कूल अध्यापक एवं अध्यापिकाओं समेत अन्य लोग उपस्थित रहे। संचालन फरहत सिद्दीकी के किया तो अंत में प्रबंधक ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News