Jaunpur Samachar : सभी मजहब के लोगों ने एक साथ रोजा इ़फ्तार करके एकता की डोर को किया मजबूत

People of all religions strengthened the bond of unity by breaking their fast together

 

जौनपुर। नगर के बेगमगंज स्थित मदरसा जामिया इमाम जाफर सादिक में शिया धर्मगुरु मौलाना सफदर हुसैन जैदी ने 17 रमजान को रोजा इ़फ्तार का आयोजन किया जहां सभी मजहब व मिल्लत के लोगों ने एक साथ रोजा इ़फ्तार करके एकता की डोर को मजबूत किया। शिया समाज की नमाज धर्मगुरु मौलाना सफदर हुसैन जैदी और सुन्नी समुदाय की नमाज हजरत मौलाना आजवद क़ासमी ने अदा कराया। रोजा इ़फ्तार से पहले मजलिस को खिताब करते हुए मौलाना डॉ काजिम मेंहदी उरूज ने कहा कि पैगम्बर-ए-इस्लाम का संदेश अमन व शांति का संदेश है। माह—ए—रमजान बरकतों वाला महीना है। इस माह में रोजा रखने से भूखे-प्यासे इंसानों की भूख और प्यास का अहसास होता है। शिया धर्मगुरू मौलाना सफदर हुसैन जैदी ने कहा कि माह—ए—रमजान में नेकियों का सवाब बढ़ जाता है और रोजा हमदर्दी का पाठ पढ़ाता है। इस महीने में अपने गुनाहों की तौबा करें। साथ ही गरीब और मजलूम लोगों की मदद करें। इससे खुदा प्रसन्न होता है। इसके बाद देश व कौम की तरक़्की, कामयाबी और आपसी भाईचारे के लिये दुआ मांगी गयी। इस अवसर पर मौलाना फजले मुमताज़, मौलाना ज़फर खान, मौलाना आसिफ अब्बास, मौलाना रज़ा अब्बास, मोहम्मद मुस्तफ़ा शम्शी, भाजपा नेता हैदर अब्बास चांद, बसपा नेता सलीम खान, मरकज़ी सीरत कमेटी के अध्यक्ष सद्दाम हुसैन, खान इकबाल, सभासद शहनवाज़ मंज़ूर, अलमास सिद्दीकी, अशफाक मंसूरी, आरिफ हबीब, पूर्व सभासद सदफ हैदर, इरशाद मंसूरी, मोहम्मद अब्बास समर, माजिद खान, पत्रकार मेराज अहमद राईन, हसनैन कमर दीपू, सैय्यद हसन मेंहदी, ज़ैगम अब्बास समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे। अन्त में पत्रकार आरिफ हुसैनी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534