Jaunpur Samachar : अज्ञात हमलावरों ने किशोर को पीटकर किया अधमरा

Unknown attackers beat the teenager to death

सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के भेला गांव में पाही पर सो रहे एक किशोर पर अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला कर उसे अधमरा कर दिया। घटना 8 अप्रैल की रात की है। बताते हैं कि गांव निवासी राम नयन का 16 वर्षीय पुत्र कैलाश रात का भोजन करने के बाद घर से कुछ दूरी पर स्थित पाही पर सोने चला गया था। अगले दिन सुबह जब वह घर नहीं लौटा तो परिजन उसे देखने पाही पर पहुंचे। वहां का दृश्य देख परिजन स्तब्ध रह गए। कैलाश बिस्तर पर लहूलुहान और बेहोश हालत में पड़ा था। परिजनों ने तत्काल उसे इलाज के लिए जौनपुर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पीड़ित की मां फूलमती ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

इसे भी देखें | Jaunpur Samachar : नाबालिग से अप्राकृतिक दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534