Jaunpur Samachar : संगठन को बूथ तक मजबूत करें : रीना

Strengthen the organization up to the booth level: Reena
रामनगर, जौनपुर। विधानसभा मड़ियाहूं की मासिक बैठक कालेश्वर कूटी हनुमान मंदिर जमालापुर में विधानसभा अध्यक्ष सभाजीत पटेल की अध्यक्षता में हुई। बैठक की मुख्य अतिथि श्रीमती रीना वर्मा प्रभारी विधानसभा मड़ियाहूं एवं प्रदेश सचिव (महिला उदय) उपस्थित रही। विशिष्ट अतिथि मड़ियाहूं विधायक डॉ. आर.के. पटेल उपस्थित रहे। संचालन संजय पटेल विधानसभा महासचिव ने किया। रीना वर्मा ने कहा कि सभी कार्यकर्ता गांव-गांव चलकर बहन अनुप्रिया पटेल के विचारों को बताकर पार्टी में जोड़ें तभी संगठन मजबूत होगा। विधायक ने कहा कि सभी कार्यकर्ता बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करें। बैठक में लल्लन पटेल, सुनील पटेल, राजकुमार गुप्ता, अशोक पटेल, ऋषि जायसवाल, जमील शेख, विनय पटेल, प्रमोद पटेल, बचाऊ पटेल, राधेश्याम पटेल, सर्जन पटेल, राजकुमार गुप्ता, संतोष यादव, गणेश यादव, अवध नारायण पटेल, दीपक गौड़ सहित सैकड़ों सम्मानित कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।

इसे भी देखें | Jaunpur Samachar : अज्ञात हमलावरों ने किशोर को पीटकर किया अधमरा


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534