Jaunpur Samachar : शिक्षक एवं शिक्षार्थी के हित में कोई कसर नहीं छोड़ेगी सरकार: गिरीश चन्द्र

The government will leave no stone unturned in the interest of teachers and students: Girish Chandra

शिक्षा उन्नयन संगोष्ठी एवं त्रैवार्षिक अधिवेशन में जुटीं तमाम हस्तियां

पुन: चुने गये जिलाध्यक्ष अतुल प्रकाश सहित पूरी टीम ने ली शपथ

जौनपुर। पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के अधिवेशन के उपरान्त आयोजित शिक्षा उन्नयन संगोष्ठी एवं शिक्षक सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चन्द्र यादव ने कहा कि हमारी सरकार शिक्षक और शिक्षार्थी के हित में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। उत्तर प्रदेश अब उत्तम प्रदेश बन रहा है। तीसरी बार निर्वाचित होने वाले जिलाध्यक्ष डा. अतुल प्रकाश यादव सहित पूरी कार्यकारिणी के लिये शुभकामनाएं देते हुए श्री यादव ने कहा कि शिक्षक का सम्मान सर्वोपर होता है। उसमें भी बुनियादी शिक्षक सभ्य समाज के निर्माण में सबसे अधिक माहती भूमिका निभाते हैं।

इसे भी देखें | Jaunpur Samachar : थाने पर दो पक्ष आपस में भिड़े

विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व विधायक केराकत दिनेश चौधरी ने कहा कि सरकार सभी विद्यालयों का कायाकल्प कर रही है तो शिक्षकों को भी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन ईमानदारी से करना होगा। विशिष्ट अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि करंजाकला सुनील यादव ने कहा कि हमारा पूरा जीवन शिक्षक और समाज की सेवा के लिए समर्पित है। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष डॉ प्रदीप सिंह ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए हर लड़ाई में साथ देने का आश्वासन दिया।

इसी क्रम में प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नति एवं स्थानांतरण समायोजन संबंधित ज्ञापन मंत्री जी को सौंपा गया। पूर्व डीसी सुरेश चन्द्र पांडेय, कृष्णदेव दुबे, सूर्यनाथ सिंह, डॉ रामकृष्ण यादव, डॉ गुलशन पटेल, डॉ ऋषभ यादव, डॉ विकास यादव, रविंद्र सिंह, आनंद सिंह, रवींद्रनाथ यादव, कुमारी प्रतिमा आदि ने भी संगोष्ठी को सम्बोधित किया। इसके उपरांत एक दिन पूर्व सम्पन्न हुये चुनाव में नवनिर्वाचित जिला कार्यकारिणी को मंडल अध्यक्ष सुरेंद्रनाथ त्रिपाठी के निर्देशन में चुनाव अधिकारी संजय सिंह ने शपथ ग्रहण कराया जिसमें डॉ अतुल प्रकाश यादव जिलाध्यक्ष, आनंद यादव, संतोष कनौजिया, जयसिंह यादव, राय साहब यादव, मोहम्मद कैश, शशिकांत यादव उपाध्यक्ष, शिव कुमार सरोज महामंत्री, दुष्यंत मिश्र मंत्री, रिजवानुल हसन सिद्दीकी, उमेश चंद दुबे, आशुतोष कुमार, लक्ष्मीशंकर सरोज, हेमंत यादव संयुक्त मंत्री, रवींद्र बहादुर सिंह कोषाध्यक्ष, श्रीपति यादव लेखाकार आदि ने शपथ लिया।

इस दौरान फूलचंद तिवारी, पारसनाथ यादव, मोहम्मद सलीम आदि को सम्मानित किया गया। नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष डॉ अतुल प्रकाश यादव ने सभी के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहम्मद अस्लम एवं संचालन यशवंत सिंह एवं शिवकुमार सरोज ने संयुक्त रूप से किया।



Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534