Jaunpur News : एक प्रधानाध्यापक निलंबित, 2 का वेतन रोका

One headmaster suspended, salary of 2 stopped
निरीक्षण में बीएसए को परिषदीय विद्यालयों में मिली तमाम खामियां

जौनपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा शनिवार को परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। तमाम खामियां पाए जाने पर एक प्रधानाध्यापक को निलंबित तथा दो के वेतन आहरण पर रोक लगा दिया। विकासखण्ड सिकरारा के गोहदा प्राथमिक विद्यालय में शैक्षणिक व्यवस्था ठीक पाये जाने पर प्रधानाध्यापक सहित समस्त अध्यापकों की प्रशंसा की। सुजानगंज विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय नाहरमऊ एवं प्राथमिक विद्यालय कुन्दहा में भी समस्त अध्यापक उपस्थित पाए गए। शैक्षणिक गतिविधियां संतोषजनक रहीं मगर विद्यालय प्रांगण साफ-सुथरा नहीं पाया गया। प्रधानाध्यापक को विद्यालय की रंगाई-पुताई सात दिवस के भीतर कराकर साक्ष्य सहित प्रस्तुत किए जाने हेतु निर्देशित किया।


इसे भी देखें | Jaunpur News : फर्जी अस्पताल में अप्रशिक्षित कर रहे ऑपरेशन

प्राथमिक विद्यालय कुंदहा के वित्तीय अभिलेख अद्यतन नहीं पाए गए। विद्यालय में नामांकित कुल 96 के सापेक्ष 46 छात्र उपस्थित मिले। विद्यालय का रसोईघर अत्यन्त गंदा एवं भोजन लकड़ी के ईंधन से बनता हुआ पाया गया। विद्यालय में प्राप्त कमियों के सम्बन्ध में प्रधानाध्यापक को नोटिस जारी करते हुए समस्त कमियों को एक सप्ताह के भीतर दूर कर साक्ष्य सहित प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। विकास खण्ड मुंगराबादशाहपुर के प्राथमिक विद्यालय रामपुर चौकी और पूर्व माध्यमिक विद्यालय समसपुर एवं प्राथमिक विद्यालय समसपुर निरीक्षण के दौरान बंद पाए गए। तीनों विद्यालयों के प्रधानाध्यापक सहित समस्त  शैक्षणिक कर्मचारियों का अग्रिम आदेश तक वेतन अवरुद्ध करते हुए स्पष्टीकरण मांगा। प्राथमिक विद्यालय समसपुर के प्रधानाध्यापक चन्द्र भूषण की  लगातार प्राप्त हो रही शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए तथा  विद्यालय बन्द पाए जाने पर  निलम्बित कर दिया।



Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534